⇒समाज से अपील-अपने अपने घर पर लगायें काला झंडा-दें एकता का परिचय
फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा की प्रेस वार्ता शिवम होटल में आयोजित की गयी। जिसमें आगरा मण्डल में भारतीय सवर्ण महासभा का विस्तार व मजबूत करने के लिये संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने पं. अशोक शर्मा को आगरा मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया। सभी पदाधिकारियों ने नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
वार्ता में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि सवर्ण महासभा बड़ी तेजी से मण्डल व प्रदेश में कमेअियों का गठन कर रही है। सभी से आग्रह है कि समाज की आवाज को उठायें। अतिशीघ्र एससी-एसटी एक्ट के दुरूपयोग को रोकने के लिये संगठन बड़ी लड़ाई लड़ने जा रहा है। इसको लेकर जल्द जन चेतना यात्रा का आयोजन होगा। सभी राजनीतिक दल सवर्ण विरोधी हैं हमारी समाज से अपील है कि अपने अपने घर पर काले झण्डे लगाने का कार्य करें। कोई भी राजनीतिक दल का नेता आपके पास आता है तो उससे कहें यह घर सवर्ण का है यहां वोट न मांगे और अपनी एकता का परिचय सवर्ण विरोधी दलों को दिखायें। आगे प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में सवर्ण समाज बड़ी जोरदारी से जबाव देने का कार्य करेगा। संगठन सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता है और मांग करता है कि एससी-एसटी एक्ट में तुरन्त गिरफ्तारी न की जाये जांच का प्रावधान होना चाहिये। वार्ता के दौरान प्रदेश सचिव जयदीप सिंह, ठा. मोहन सिंह, सुनील गुप्ता, एसके भटनागर, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।