Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंदिरो में राधाष्टमी पर राधारानी के दर्शनों के लिए उमड़ा जनसैलाब

मंदिरो में राधाष्टमी पर राधारानी के दर्शनों के लिए उमड़ा जनसैलाब

बिहारी जी मंदिर में सजाई गई राधा रानी की झांकी, हुण्डावाला मौहल्ले में गोवर्धन पर्वत, नौका बिहार की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
फिरोजाबाद संवाददाताः। सोमवार को सुुहागनगरी के प्रमुख मंदिरों राधाष्टमी महोत्सव मनाया गया। मंदिरों में आकर्षण रंग-बिरंगी झालरों, फूलों से सजाया गया। सुुबह श्रंगार आरती हुई। शाम छह बजे से रात्रि दस बजे तक मंदिरों में दर्शनों के लिए श्रद्वालुओं का जनसैलाब उमड़ा।
शहर के प्राचाीन मंदिर श्री बिहारी जी महाराज में दिल्ली के कलाकारों ने विद्युत की आकर्षण झालरों व फूलों की सजावट से आकर्षण झांकी तैयारी की। विशेष परिधानों में राधारानी एवं बिहारी जी दिव्य झांकी श्वेत रोशनी में दर्शनों के लिए भक्तो का जन सैलाब उमड़ा। वहीं सांय छह बजे से रात्रि दस बजे तक भक्तों की कतार लगी रही। पूरा मंदिर परिसर राधा रानी के जयकारों से गुजायमान रहा। इस मौके पर महंत मुन्नालाल शास्त्री, अध्यक्ष छक्कूलाल पहलवान, राजबहादुर उपाध्याय, रामऔतार शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, सुभाष चन्द्र शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, राघव शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं द्वारिकाधीश मंदिर में राधाष्टमी के अवसर पर मंदिर में आकर्षण फूल बंगला सजाया गया। इसके बाद माखन मिश्री भोग लगा भक्तों को प्रसाद वितरण किया। दूध वाली गली स्थित दाऊजी मंदिर में राधाष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के हुंडावाला मोहल्ला में सजे गणेश पण्डाल में राधाष्टमी पर भव्य झांकी सजाई गई। मथुरा का गोवधर्न पर्वत, राधारानी का नौका बिहार, बहता झरना की झांकिया आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर दिनेश उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, पिंटू सैनी, गौरव अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, अशोक उपाध्याय, राजीव आदि मौजूद रहे।