Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वार्ड 66 में गंदगी से परेशान हैं क्षेत्रीय लोग!

वार्ड 66 में गंदगी से परेशान हैं क्षेत्रीय लोग!

कानपुरः जन सामना संवाददाता। पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है लेकिन शहर के नौबस्ता इलाके के धरीपुरवा क्षेत्र वार्ड-66 में गंदगी से परेशान नागरिक आये दिन गन्दगी के चलते बीमारी का शिकार हो जाते हैं। बताते चलें कि धरीपुरवा के रामलीला ग्राउंड में बना बाबा आनंदेश्वर जी का मंदिर है और उसी के बगल में भीषण गंदगी फैली हुई है। स्थानीय लोगों की मानें तो वार्ड- 66 की पार्षद यशोदा देवी से कई बार गंदगी के लिए शिकयत की गई है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं शिकायत करने पर पार्षद यशोदा देवी जी का मिलता है कि जो भी काम हो हमारे पति लक्ष्मी शंकर राजपूत से कहा करिए। यह भी बताते चलें कि पार्षद पति लक्ष्मी शंकर राजपूत कहते है कि सफाई हो जाएगी, लेकिन कोई भी सफाईकर्मी नही आता है। अब 10 अक्टूबर से तो नवरात्र प्रारम्भ है इस शुभ अवसर पर हर-बार की तरह इस बार भी मेला लगेगा लेकिन ये गंदगी की ओर ना पार्षद ध्यान रहे है ना नगर निगम का कोई कर्मचारी।