कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में विकास कार्यो की मासिक बैठक की समीक्षा की। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के तहत चिन्हित ग्रामों को शासन की योजनाओं से प्राथमिकता के आधार पर शतप्रतिशत संतृप्त किया जाए, जो भी कमियां हैं संबंधित विभाग तत्काल दूर करें। मुख्य चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति शतप्रतिशत होनी चाहिए, काफी शिकायतें मिल रही है, शिकायतों की अब पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। जनता को हर हाल में हमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करानी है। महिला हैल्प लाईन के संबंध में आमजनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाए।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में सर्प दंष सेे रोकथाम के लिए इन्जेक्शन एएसवी (एन्टी स्नेक वेनोम) की उपलब्धता का प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों धान के काटने में कही किसी को सर्प ने काट लिया तो जिसे के लिए लोगों को पता रहे कि जिला अस्पताल में विशेष रूप से इन्जेक्शन उपलब्ध है। जिससे कि लोगों को कोई परेशानी न हो। एडीएम प्रशासन व अपर सीएमओ को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में स्थापित औषधि कक्ष का निरीक्षण कर देखे कि कितनी दवाओं की उपलब्धता है कितनी व्यय हुयी तथा अगले दो-तीन माह की तुलना करे तथा रिपोर्ट भी उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत लोगों को जागरूक करे तथा ब्लाकों आदि जगहों पर पेटिंग आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार भी कराया जाये। डीएम ने नगर पंचायत अकबरपुर ईओ के बैठक में अनपुस्थित पर स्पष्टीकरण तलब किया है। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि ग्राम सभा संचित कोष से भेजी गई धनराशि का शतप्रतिशत उपभोग होना चाहिए। जो भी कार्य योजना बेबसाइड पर फीड कराई जाए, उसके अनुरूप ही कार्य होना चाहिए। ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए, अन्यथा संबंधित सचिव, प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनका गुणवत्तापूर्ण निर्माण होना चाहिए, शौचालय निर्माण पर विशेष रूप से फोकस किया जाए। संस्थागत प्रसव, टीकाकरण की प्रगति में सुधार करते हुए जेएसवाई भुगतान में तेजी लाई जाए। नोडल अधिकारी गंभीरता से कार्य करते हुए जनपद को अतिशीघ्र ओडीएफ कराने में मदद करें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आगामी माह में होने वाले विवाह कार्यक्रम हेतु सभी संबंधित अधिकारी तैयारी पूर्ण करना अभी से प्रारंभ कर दे। उन्होंने विद्युत अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी दिनों नवरात्र, दशहरा आदि का पर्व है जिसके तहत विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे तथा जहां कही भी तार ढीले है वहां पर तारों को कसा दिया जाये। उन्होंने ईओ, डीपीआरओ, लोक निर्माण विभाग आदि को निर्देश दिये है कि नवरात्र में दुर्गा विसर्जन के रास्ते को गढ्ढा मुक्त सडकें करा दे कही कोई किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। बैठक में समाज कल्याण, प्रोबेशन, दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग, जल निगम आदि विभागों की विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में सीडीओ महेन्द्र कुमार राय, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी शिव शंकर पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, नलकूप सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।