कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए सीडीओ, एडीएम, एसडीएम, प्रशासनिक अधिकारी, बीडीओ, तहसीलदार आदि सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर अपने अपने कार्यालयों में 11 बजे सभी अधिकारी व कर्मचारी सरदार पटेल जयंती एवं स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले स्तर पर स्पोर्टस स्टेडियम माती से रन फार यूनिटी में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि आदि को बुलाकर दौड का आयोजन कराया जाये। उन्होंन कहा कि कार्यक्रम में सभी अधिकारी व कर्मचारी शपथ भी ग्रहण करेगें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के साथ स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में भी मनाया जाये।
जिलाधिकारी ने 31 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी से कहा कि प्रातः 8 बजे प्राइमरी विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयांे के छात्रों की रैली का आयोजन कराया जाये, प्रातः 9 बजे लौह पुरूष सरदार पटेल के जीवन राष्ट्रीय अखण्डता दिवस पर समस्त विद्यालयों के छात्रों के स्लोगन का संकलन कराया जाये। 10 बजे राष्ट्रीय एकता अखण्डता विषयक प्रदर्शिनी लगाई जायें, जिलाधिकारी के द्वारा दोपहर 12 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण व अपरान्ह 1 बजे वृद्धा आश्रम में भोजन वितरण, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज द्वारा अपरान्ह 2 बजे भाषण प्रतियोगिता सरदार बल्लभ भाई पटेल का व्यक्त्वि एवं कृतित्व पर कार्यक्रम, अपरान्ह 4 बजे श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा सरदार सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम, बीडीओ आदि अधिकारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में रैलियों का आयोजन करे तथा उसमें राष्ट्रीय एवं देशभक्ति गीतों का गायन हो। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, वनाधिकारी ललित मोहन गिरी, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी शिवकुमार पाण्डेय, एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, बिजली विभाग, सूचना विभाग आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।