Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ककवन क्षेत्र में धान की फसल पर कीटों का हमलाः ज्यादातर फसल बर्बाद

ककवन क्षेत्र में धान की फसल पर कीटों का हमलाः ज्यादातर फसल बर्बाद

बिल्हौर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। ककवन क्षेत्र के कई गांवों में कीटों से धान की फसल बर्बाद होने से इस बार ककवन के किसानों की दिवाली का त्योहार फीका ही रहेगा। बर्बाद फसल का निरीक्षण करने जिला कृषि अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला स्तरीय अफसर लगातार गांव-गांव जाकर सेंपलिंग क्रॉप कटिंग और पीड़ित किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दे रहे हैं। ककवन के कोठी पुरवा, कुरेह, ब्राह्मण पुरवा मौजमपुर, उठ्ठा, चंपत पुर, गढेवा,विषधन, मौजमपुर, शाहपुर, दलेलपुर आदि गांवों में खराब धान की फसल को देखने के लिए जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह और जिला कृषि रक्षाधिकारी आशीष कुमार सिंह अपने-अपने विभाग के कई विशेषज्ञों के साथ ककवन पहुंचकर कई गांवों का दौरा किया। किसानों के खेतों में पहुंचकर क्रॉप कटिंग कराई ।10 गुना 10 वर्ग फीट की क्रॉप कटिंग में औसतन होने वाली 20 से 22 किलोग्राम धान के सापेक्ष मात्र 3 से 4 किलोग्राम ही धान निकली। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिन-जिन किसानों की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रीमियम राशि कटी है उन्हें तो अनिवार्य रूप से मुआवजा मिलेगा जबकि शेष अन्य सभी प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे कराया जाएगा और मुख्यमंत्री आपदा राहत के लिए मुआवजा राशि की फाइल प्रेषित की जाएगी।