Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छठ पूजाः व्रत रख महिलाओं ने किया प्रसाद वितरित

छठ पूजाः व्रत रख महिलाओं ने किया प्रसाद वितरित

शाम को घर में बनाया खीर का प्रसाद, रेलवे काॅलोनी में चल रहा छठी महोत्सव
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। रेलवे काॅलोनी में छठ पूजा का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। महिलाओं ने दिन भर व्रत रख शाम को खीर का प्रसाद तैयार किया। प्रसाद को लोगों में बांटकर पूजा अर्चना की गई।
रेलवे कर्मचारियों द्वारा छठ महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार सुबह महिलाओं ने स्नान कर छठी माता की पूजा अर्चना की। उसके बाद व्रत शुरू किया। दिन भर व्रत रहने के बाद शाम को डूबते सूरज को अघ्र्य दिया और खीर का प्रसाद तैयार किया। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया और लोगों में उसका वितरण किया।