विकास कार्यो की मांग को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीणों के बीच पार्टी जिलाध्यक्ष
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। विकास कार्यो की मांग को लेकर 34 दिन से अनशन पर बैठे ग्रामीणों को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का साथ मिल गया। पार्टी पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते हुए गांव का विकास कार्य कराए जाने की मांग की। विकास न होने पर ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठने की चेतावनी दी।
ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल के भक्ति गढ़ी रोड नई आबादी पर सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक अजीम भाई अपने साथियों के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुन जिला स्तरीय अधिकारियों से समस्या का निदान कराए जाने को लेकर वार्ता करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कहीं कोई काम नहीं हो रहा है। ग्रामीण विगत 34 दिन से अनशन पर बैठे हैं लेकिन कोई भी सक्षम अधिकारी उनकी समस्याएं सुनने नहीं पहुंचा। यह अधिकारियों की हठधर्मिता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं दिया तो पार्टी पदाधिकारी भी उनके साथ अनशन पर बैठने के लिए विवश होंगे। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान नीरज यादव, विजय प्रताप सिंह, मीना राजपूत, राजकुमार यादव, सनी यादव, अमन गुर्जर, राजू यादव, अभिषेक यादव, राकेश बघेल, सुरेन्द्र यादव, सुनील यादव, अर्जुन चौधरी आदि मौजूद रहे।