मैथिल ब्राहमण महासभा द्वारा मनाई गई मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति की जयंती
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सोमवार को मैथिल ब्राहमण महासभा के तत्वाधान में मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
शोभायात्रा का शुभारंभ स्टेशन रोड स्थित राॅयल गार्डन से हुआ। नगर भ्रमण के बाद वापस कार्यक्रम स्थल पर शोभायात्रा का समापन हुआ। उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षा ही एक मात्र ऐसा मार्ग है जिसे प्राप्त करने के बाद व्यक्ति को किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़ते। शिक्षित समाज से देश को नई पहचान मिलती है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने बच्चों को शिक्षित बनाए जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे को शिक्षित बनाने में यदि आपका सबकुछ बिक भी जाए तो परवाह नहीं लेकिन जब एक दिन आपका बेटा पढ़ लिखकर कुछ बन जाएगा तब उसके बाद वह बेची गई जमीन के कई गुनी खरीदने में सक्षम हो जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। महासभा के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में आचार्य श्यामबाबू शर्मा, विजय शर्मा, नरेन्द्र झा, जगदीश झा, विनोद, त्रिलोकीनाथ शर्मा, रमेश, पंकज झा, राजकुमार, अमित झा, प्रमोद शर्मा, विवेक शर्मा, राजबहादुर झा, अनिल झा, प्रमोद शर्मा, रविशंकर, अल्पना शर्मा, सुनीता शर्मा, सुग्रीव झा, ललित शर्मा, कौशल शर्मा आदि मौजूद रहे।