Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम के औचक निरीक्षण में ज्यादतर स्टाफ अनुपस्थिति मिला

एसडीएम के औचक निरीक्षण में ज्यादतर स्टाफ अनुपस्थिति मिला

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। एसडीएम ने शनिवार को साढ़े आठ बजे संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछेक डॉक्टर को छोड़ कर ज्यादातर स्टाफ अनुपस्थित मिला। एसडीएम ने उपस्थित रजिस्टर में सभी की अनुपस्थित लगा कर रजिस्टर की फोटो कापी कराकर अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि सभी अनुपस्थित कर्मचारियों और डॉक्टरों की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।
शनिवार साढ़े आठ बजे एसडीएम जैनेंद्र सिंह अपने स्टाफ के साथ जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने सीएमएस कक्ष में पहुंच कर सर्वप्रथम उपस्थित रजिस्टर चेक किया। रजिस्टर में ज्यादातर कर्मचारियों और डॉक्टरों के हस्ताक्षर नहीं थे। उन्होंने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के नाम के आगे गोला लगा कर रजिस्टर की फोटो कापी करा कर अपने साथ ले गए। इस अवसर पर डॉक्टर कक्षों में अंधेरा देख लाइट के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने अस्पताल प्रशासन से डॉक्टरों के कक्ष में शीघ्र रोशनी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर समय से अस्पताल पहुंच कर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। लेट लतीफी से आने वाले डाक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ डीएम को रिपोर्ट भेजी जाएगी। एसडीएम के निरीक्षण की जानकारी होते ही अस्पताल स्टाफ में खलबली मच गई। दिन भर एसडीएम द्वारा की गई छापेमारी की चर्चा रही।