बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम और तहसीलदार से की शिकायत
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नायब तहसीलदार की कार्यप्रणाली से बार एसोसिएशन के पदाधिकारी नाराज हैं। अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार कर दिया है। एक सप्ताह में तबादला न होने पर सभी न्यायालयों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि नायब तहसीलदार आशीष त्रिपाठी द्वारा समस्याओं का समय से निराकरण नहीं किया जाता। समस्या लेकर पहुंचने वाले अधिवक्ताओं के साथ गलत भाषा का प्रयोग किया जाता है। मामले को लेकर एसडीएम और तहसीलदार से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर नायब तहसीलदार का तबादला नहीं किया गया तो मजबूरन अधिवक्ताओं को सभी कोर्ट का बहिष्कार करने को विवश होना पड़ेगा। चेतावनी देने वालों में सचिव रूमाल यिंह यादव, नृपेन्द्र पाल सिंह, रामरक्षपाल सिंह, त्रिविक्रम शर्मा, चन्द्रकांत भारद्वाज, बीरी सिंह बघेल, जितेन्द्र सिंह, राजीव झा, धीरेन्द्र शर्मा, टीकम सिंह, प्रवीन यादव, अशोेक कुमार, अवनीश यादव, ओमप्रकाश, अरविंद मिश्रा आदि हैं।