आगामी 15 दिसम्बर से 24 जनवरी, 2019 के मध्य जनपद स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 कार्यक्रमों का आयोजन व्यापक स्तर पर आयोजित कराकर पात्र लाभार्थियों को कराया जाये लाभान्वित: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
21 जनवरी से 23 जनवरी, 2019 तक वाराणसी में आयोजित होने वाले अप्रवासी भारतीय दिवस समारोह में भी ओ0डी0ओ0पी0 स्टाॅल लगाये जाने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, डाॅ0 अनूप चंद्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रयागराज में आगामी 01 जनवरी से 04 मार्च, 2019 तक ओ0डी0ओ0पी प्रदर्शनी के माध्यम से ब्रांडिंग हेतु लगभग 4600 वर्ग मीटर क्षेत्र में ओ0डी0ओ0पी0 स्टाॅल लगाई जाये। उन्होंने 21 जनवरी से 23 जनवरी, 2019 तक वाराणसी में आयोजित होने वाले अप्रवासी भारतीय दिवस समारोह में भी ओ0डी0ओ0पी0 स्टाॅल लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जनपदों के विशिष्ट उत्पादों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग हेतु ओ0डी0ओ0पी0 शाॅप-इन-शाॅप तथा ब्रांडिंग योजना यथाशीघ्र तैयार करा कर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों के कौशल विकास हेतु ओ0डी0ओ0पी0 कार्यक्रम के अंर्तगत दक्षता एवं कौशल उन्नयन प्रशिक्षण तथा टूल किट योजना यथाशीघ्र प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आगामी तिथियों में आयोजित होने वाले ओ0डी0ओ0पी0 कार्यक्रमों में पात्र लोगों को कम से कम 1000 करोड़ रुपये के लोन नियमानुसार स्वीकृत कराकर वितरित कराये जायें।मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ओ0डी0ओ0पी0 कार्यक्रम की बैठक कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिसम्बर से 24 जनवरी, 2019 के मध्य जनपद स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 कार्यक्रमों का आयोजन व्यापक स्तर पर आयोजित कराकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिसम्बर को मुरादाबाद, 24 दिसम्बर को गोरखपुर, 29 दिसम्बर को वाराणसी, 05 जनवरी को सहारनपुर, 11 जनवरी को आगरा, 18 जनवरी को कानपुर तथा 24 जनवरी को मेरठ में आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराकर अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनांतर्गत लाभान्वित कराया जाये। बैठक में बताया गया कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न वित्त पोषण योजनाओं जैसे-मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं स्टैण्डअप योजना आदि के माध्यम से अब तक कुल 16692 लाभार्थियों को रू0 1819.67 करोड़ ऋण का वितरण कराते हुए 33384 लोगों को रोजगार प्रदान कराया जा चुका है। ओ0डी0ओ0पी0 कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तपोषण हेतु सहायता योजना निर्गत जिसके माध्यम से वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 9000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। ओ0डी0ओ0पी0 कार्यक्रम के अंतर्गत सामान्य सुविधा केन्द्र प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ कर दी गयी है जिसके अन्तर्गत जनपद के चिन्हित उत्पादों के उत्पादन से लेकर विपणन तक के अवयवों जैसे-कच्चा माल, डिजाइन, गुणवत्ता सुधार, अनुसंधान एवं विकास, पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण, पैकेजिंग आदि की सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी।