कहा-अब यात्रियों को पेयजल के लिये नहीं होगी परेशानी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद रोडवेज बस स्टैंड पर पेयजल की भारी किल्लत को देखते हुये स्थानीय पार्षद डिम्पल मिश्रा व स्थानीय दुकानदारों की मांग पर नगर विधायक फिरोजाबाद मनीष असीजा द्वारा यात्रियों के लिये गंगाजल युक्त वाटरकूलर का श्री गणेश बस स्टैंड कम्पाउण्ड में किया गया।
फिरोजाबाद रोडवेज बस स्टैंड जहां बड़ी संख्या में प्रतिदिन जनपद के यात्री आवागमन करते हैं। उनके लिये पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण बहुत विकट स्थिति थी। लम्बे समय से यात्री स्थानीय दुकानदार, कुली, अन्य फेरी वाले बहुत परेशान थे। उनके द्वारा नगर विधायक मनीष असीजा से यहां एक वाटरकूलर की मांग की गयी। उसी क्रम में नगर विधायक द्वारा पैरोकारी कर उक्त वाटरकूलर स्वीकृत कराया। साथ ही इसका कनेक्शन जेड़ाझाल की गंगाजल वाली पाइप लाइन से करा दिया है। इसके साथ ही यहां व्याप्त पानी की समस्या समाप्त हो गयी है। साथ ही नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा बस स्टैंड में स्थापित शुलभ शौचालय का निरीक्षण किया गया। उसकी कमियों से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुये दूर कराया जायेगा। क्षेत्रीय दुकानदारों की बसो के बस स्टैंड में न आने की शिकायत पर आरएम, एआरएम तथा एसएसआई को कड़ी चेतावनी देते हुये पुनरावृत्ति न होने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्थानीय पार्षद पति सुनील मिश्रा, भाजपा के सतीश यादव, टीकम सिंह, ठाकुर विजय सिंह, विवेक, साथ ही परिवहन निगम के आरएएम, एके झा, एआरएम राकेश कुमार, एसएसआई चंद्रप्रभा भदौरिया, जेई नवनीत गोयल संग सैकड़ांे की संख्या में स्थानीय दुकानदार, यात्रीगण मौजूद रहे।