सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित राठी गेस्ट हाउस में नेशलन मिशन आॅन सस्टेनेवल एग्रीकल्चर मृदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद स्तरीय कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानेां को खेती में होने वाली बीमारियों और उसकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया। उन्होनें किसानों द्वारा लगाई गई स्टालों का भी निरीक्षण कर सब्जी, फल, खाद, बीज के बारे में जानकारी हासिल की। कार्रक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामप्रकाश नगाईच ने की। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती में होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उनके बचाव के लिए दवाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष लालता प्रसाद माहौर, सतेन्द्र सिंह, हरीशंकर वाष्र्णेय, मंचासीन रहे। उपकृषि निदेशक एचएन सिंह ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी, कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने फसलों में कीट रोग व दवा की जानकारी दी। वक्ता सीपी शर्मा ने फसल बीमा योजना की जानकारी दी तथा किसानों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया। कृषि वैज्ञानिक राजकुमार पाठक ने वस्तु विषय, एवं मृदा स्वास्थ्य एवं मृदा परीक्षण के बारे में जानकारी दी। वहीं मृदा प्रयोग शाला के अध्यक्ष प्रजापति ने मृदा परीक्षण, अनिल उपाध्याय ने बीज संबधित एवं अनुदान व सोलर पंप के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी का संचालन जितेन्द्र शर्मा ने किया। इस दौरान सत्य प्रकाश, अनूप सिंह, शिशुपाल सिंह, रनवीर सिंह, संदीप सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रेमपाल सिंह, कन्हैया लाल, भूपेन्द्र, जयंती प्रसाद, फूल सिंह, जयवीर सिंह, भंवरपाल, सचिन, उदयवीर सिंह, विजयपाल सिंह, सतीश चंद्र, पप्पू सिेंह, बाबूलाल, धर्मवीर पाठक, राजकुमार, फूल सिंह, लक्ष्मीणनारायण आदि किसान मौजूद रहे।