Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कपूरा में लगा पशु मेला 386 का परीक्षण

कपूरा में लगा पशु मेला 386 का परीक्षण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले का पशुपालन विभाग के सौजन्य से जिले के मुरसान ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कपूरा में मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन कपूरा ग्राम प्रधान श्रीमती कान्ति देवी पत्नी नरायन हरि एवं हरप्रसाद द्वारा सरस्वती पूजन करते हुऐ गौमाता को तिलक व गुड़ खिलाकर और फीता काट कर किया गया।
पशु मेले में पशु चिकित्सक डा. एम सी पी पाल, डा. अनिल शर्मा, डा. आर के गुप्ता, डा. प्रीती, डा. हरपाल, डा. तनुजा व डा. आशीष शर्मा मौजूद रहे। पशु मेले में पशु चिकित्सकों द्वारा 386 भैंस, भेड़, बकरी, बछिया, बछड़ों, घोड़ों, की चिकित्सा, कृमिनाशक, बांझपन निवारण व कृत्रिम गर्भधान, सम्बन्धी समस्याओ को लेकर डॉक्टरी परीक्षण किया गया। पशु मेले में ग्राम पंचायत कपूरा के साथ-साथ रंगपुरा, भुतपूरा, कुवरपुर, नगला बांस, और ग्राम पंचायत कोटा के ग्रामीण अपने पशुओं को लेकर डॉक्टरी परीक्षण के लिये पहुंचे।