Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फुटपाथ से आगे फड़ लगाने पर, अवरुद्ध करने पर दी चेतावनी

फुटपाथ से आगे फड़ लगाने पर, अवरुद्ध करने पर दी चेतावनी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बुधवार सुबह प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने पुलिस फोर्स के साथ बुधवार को बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ दुकानों के आगे फड़ लगाने वाले दुकानदार सड़क को भी घेर लेते हैं। ऐसे दुकानदारों को प्रभारी निरीक्षक ने चेतावनी दी और फुटपाथ से आगे फड़ लगाने पर उनका चालान काटने के लिए कहा।
नगर में बुध बाजार का एरिया बढ़ता जा रहा है। कटरा बाजार तक लगने वाला बुध बाजार गरीब लोगों की पूर्ति के लिए अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में दुकानदार बाजार लगा कर जहां अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं, वहीं सस्ती दर पर चीजें उपलब्ध कराकर गरीब जनता की जरूरत को पूरा कर रहे हैं। लेकिन दुकानदार दोनों तरफ से सड़क को घेर लेते हैं, जिससे बाजार में जाम के हालात रहते हैं। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। आम जनता की परेशानी को देखते हुए बुधवार सुबह प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी, उप निरीक्षक केपी सिंह ने फोर्स के साथ बुधबाजार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सड़क पर फड़ लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी, अगर फड़ सड़क पर दिखा तो उसका पांच सौ रुपये का चालान काटा जायेगा। साथ ही सभी दुकानदारों के फड़ फुटपाथ पर लगवाए। इससे बाजार की सड़क काफी खुली नजर आई। लेकिन बाजार में चार पहिया वहानों के प्रवेश होने से दोपहर के समय जाम के हालात हो गए। काफी देर तक लोगों को जाम में फंसा रहना पड़ा। क्षेत्रीय जनता ने बुध बाजार वाले दिन कटरा बाजार में सुबह दस से सायं सात बजे तक चार पहिया वाहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।