हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मध्य प्रदेश, छततीसगढ़, राजस्थान तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण करने के बाद ही कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में जो वादे जनता से किये थे उनमें से प्रमुख वादे किसानों के कर्ज माफी, कन्याओं की शादी में 51 हजार का अनुदान एवं डिलेवरी में महिलाओं के पोषण अनुदान में 26 हजार की राशि जैसे मुद्दों के वचनों का पालन पूरा किया गया है।
इसी खुशी का इजहार करते हुये चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन अवधेश बक्शी की अगुवाई में मिष्ठान वितरण मोहनगंज स्थित पूर्व कांग्रेस कार्यालय पर किया गया तथा विचार गोष्ठी पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला प्रवक्ता डा. मुकेश चन्द्रा ने किया। जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित ने कहा कि आज कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ता उत्साहित हैं। अजीत गोस्वामी ने एकजुटता की शक्ति को जीत का मूल मंत्र बताया। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव मंडल प्रभारी योगेश कुमार ओके ने कहा कि अब वक्त बदलाव का 2019 के लिये अभी से तैयारियों में जुटकर कार्यकर्ता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये संकल्पित होकर कार्य करें। यूनिस खान ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रभाशंकर शर्मा, कपिल सिंह, युवा नेता देवानन्द कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, राजकुमार शर्मा, पप्पन सिंह, गोदान सिंह, मुरारीलाल, सारिका सिंह आदि उपस्थित थे।