Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर किया रक्तदान

स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर किया रक्तदान

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर जिला दक्षिण के तत्वावधान में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की 94 वीं जयंती के अवसर पर गौशाला स्थित गुरुद्वारा साहिब में युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उदघाटन किदवईनगर विधायक महेश त्रिवेदी और क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। 45 से अधिक युवाओं ने रक्तदान के लिये पंजीकरण करवाया था किन्तु 34 लोगों को ही जांच करके डाॅ0 ने रक्तदान के योग्य पाया । रक्तदान के साथ ही रक्तचाप की भी जांच करने की व्यवस्था की गई थी बहुत से वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आमजनों ने अपने रक्तचाप की जांच करवाई। 25 दिसंबर अटल जी का जन्मदिन मनाया जाता है। उनके निधन के बाद यह उनकी पहली जयंती थी, क्षेत्रीय विधायक ने अटल जी को याद करते हुये कहा कि अटल जी ने हमेशा गरीबों और वंचितों की चिंता की। क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने युवाओं को रक्तदान में बढ़चढ कर भाग लेने के लिये बधाई देते हुये कहा आपका रक्तदान किसी न किसी के जीवन बचाने में काम आयेगा जो सच्चे मानी में मानवीय सेवा है भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता ऐसे जनसेवा के कार्यों के लिये सदैव तत्पर रहता है । रक्तदान करने वालों को रक्तदान करने के बाद फलों के जूस के पैकेट दक्षिण भाजपा के मंत्री संजय कटियार ने सभी को प्रदान किये। रक्तदान शिविर में प्रमुखता से प्रदेशमंत्री प्रकाश पाल, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता, शिवराम सिंह, शिवशंकर सैनी, जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार, रघुराज सरन गुप्ता, जयप्रकाश कुशवाहा, सरन तिवारी, मनीष मिश्रा रोहित गुप्ता, पंकज अवस्थी, अमित बाजपेयी, प्रमोद शुक्ला, विवेक सचान, रणविजय सिंह राठौर, नीतू सेंगर आदि मौजूद रहे ।