राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्पोर्ट स्टेडियम में 25 को आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों व विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाचार्यो, प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को भव्य तरीके से मनाए जाने की सभी तैयारियाॅं पूरी कर लें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, डीआईओएस, प्रधानाचार्यो आदि को निर्देश दिये कि मतदाता दिवस के दिन स्कूल काॅलेजों में प्रभातफेरी, स्लोगन, निबन्ध लेखन, गीत आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए तथा बूथ लेबल, तहसील स्तर, जिलास्तरीय कार्यक्रम माती स्पोर्ट स्टेडियम में मतदाता दिवस का कार्यक्रम भव्य तरीके से कराये जाने की पूरी तैयारी कर ले। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारी आदि को क्षम्य नही किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम, तहसीलदार, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत स्थापित हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट व डिग्री कालेजों मेें सभी वोटर्स फेस्टिवल का आयोजन कराकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित कराएं। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट स्टेडियम माती में 25 जनवरी को जनपदस्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाना है। जिसमें बडी रंगोली, लोवो, मंच आदि कार्यक्रमों को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता भव्य मेले के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भव्य मेले में मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से अनेक मनोरंजक कार्यक्रम, नुक्कड नाटक आदि का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि विद्यालयों से छात्रों की सूची ले तथा जिस विद्यालय में वाहन की उपलब्धता है उसकी भी सूची बना ले तथा जिस विद्यालय में वाहन नही है उसे उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यो, प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि मतदाता दिवस जिलास्तरीय कार्यक्रम में आने वाले छात्र-छात्राओं की पूरी सूची बनाकर आये जितने छात्र-छात्रायें वाहन में आये तथा कार्यक्रम होने के बाद उनकी सूची के अनुसार वाहन से लेकर भी उनके गन्तव्य तक छोडने की कार्यवाही भी करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये कि निर्वाचन संबंधी प्रतिदिन कार्यक्रमों की एक फाइल बना ले तथा कार्यक्रमों की फोटो आदि वाट्शएप गु्रप में भी डाले। जिलास्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम की ड्रोन से फोटोग्राफी/वीडीओग्राफी भी करायी जायेगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आये हुए सभी जनपदवासियों, विद्यार्थियों तथा विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों आदि मतदाता शपथ भी दिलायी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को उच्च स्तर पर मनाया जाना है जो भी निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम प्रभात फेरी आदि हो उसकी फोटो तथा सीडी की एक एक प्रति तक अवश्य उपलब्ध करायी जाये। मतदाता की शपथ दिलायी जाए साथ ही लोगो को मतदान करने तथा मतदाता बनने के लिए प्रेरित भी किया जाए। विद्यालयो मे युवाओ की भागीदारी बढ़े इसलिए युवा मतदाता उत्सव तथा विभिन्न प्रतियोगिताए करायी जाए। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस भव्य तरीके से मनाए जाने के निर्देश दिए गए है। इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलास्तर के समस्त कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओ, डिग्री कालेजो मे प्रभात फेरी के अतिरिक्त मतदाता व शपथ दिलायी जानी है। शपथ का प्रारूप सभी कार्यालयाध्यक्ष प्रधानाचार्य, शैक्षणिक संस्थाओ, डिग्री कालेजो को प्रेषित किया जायेगा। यह राष्ट्रीय पर्व है जिसमे सभी का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा, सभी एसडीएम, डीआईओएस अरविन्द्र कुमार द्विवेदी आदि सहित समस्त अधिकारीगण व स्कूलों, डिग्री काॅलेजों के प्राचार्य साथ ही रजत गुप्ता आदि मौजूद रहे।