Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फौजी की शादी में हुई वेटर की हत्या का खुलासा

फौजी की शादी में हुई वेटर की हत्या का खुलासा

शिकोहाबाद। दो माह पूर्व आठ नवंबर को फौजी की शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान वेटर की हत्या हुई थी। पुलिस ने एक जान लेवा हमले के आरोपी को रिमांड पर लेकर हर्ष फायरिंग में हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा आवास विकास कालोनी स्थित कब्रिस्तान से बरामद कर जेल भेजा है।
दो माह पूर्व थाना टूंडला क्षेत्र के गांव दयागढ़ी निवासी मुलायम सिंह उर्फ सोनू व जसराना के गांव कटैना हर्षा निवासी विपिन कुमारी की आठ नवंबर को शादी थी। शादी समारोह हाईवे स्थिति आरडी मैरिज होम मे थी। घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली वेटर सीटू पुत्र लायक सिंह निवासी खेड़ा (तिलकनगर) मोहल्ला थाना उत्तर के पेट में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। 20 नवंबर को मोहल्ला शंकरपुरी में दो पक्क्षो मे फायरिंग हूई थी जिसमे एक युवक को गोली लगी थी। जिसके बाद पुलिस ने युगल शर्मा पुत्र मुन्नालाल को नामजद किया था। आरोपी युगल ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। पुलिस गुरुवार को रिमांड पर लाई और पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में उसने आठ नवंबर को शादी समारोह में वेटर की हत्या करने का जुर्म कुबूल किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा और एक बाइक बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उसे 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।