Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुफलिसी के मारे दिव्यांग को भी नहीं बख्शा बिजली विभाग ने

मुफलिसी के मारे दिव्यांग को भी नहीं बख्शा बिजली विभाग ने

52 हजार का भेज दिया बिल करा दी पुलिस में रिपोर्ट
सासनी। गांव देदामई के एक मुफलिसी की जिंदगी गुजार रहे दिव्यांग के खिलाफ विद्युत विभाग ने 52 का विल जारीकर पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीडित दिव्यांग दर-दर अधिकारियों के चक्कर लगाने की सजा काट रहा है।
जानकारी के अनुसार गावं देदामई निवासी षंकर लाल उर्फ नेहना पुत्र गजेन्द्र उर्फ गजुआ मुफलिसी में अपने दिन गुजार रहा है। उसके परिवार में पत्नी के साथ दो बेटे और दो बेटियां है। शंकर लाल के घर करीब बीस वर्श पूर्व विद्युत कर्मचारियों ने बिना बताए विद्युत कनैक्शन कर दिया। जिसका शंकर लाल ने कभी उपयोग ही नहीं किया। चूंकि शंकर लाल अंतोदय कार्ड धारक है। करीब सोलह वर्श पूर्व शंकर लाल की आंखांे की रोशनी चली जाने के कारण उसकी दुनियां में अंधेरा छा गया। ऐसे में उसे विद्युत रोशनी की क्या आवश्यकता। फिर भी विद्युत विभाग की लापरवाही की भेंट चढ गया। विभाग ने शंकरलाल के घर 52 हजार का विल भेज दिया। जिसे वह जमा नहीं करा पाया तो विभाग ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। शंकर लाल को जब इस बात का पता चला तो उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। किसी प्रकार पीडित ने अपना दुखडा ग्राम प्रधान से रोया तो ग्राम प्रधान कांता पचैरी ने विभाग के लिए पत्र लिखकर शंकर लाल के बिल को माफ कर रिपोर्ट वापस कराने की सिफारिश की है। वहीं एसडीओ नगेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव में शिविर लगा तभी उक्त व्यक्ति द्वारा अपने दस्तावेज जमा करने पर विद्युत कनैक्शन किया गया। बिल जमा न करने पर विभागीय कार्रवाई की गई है।