Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मांगों को लेकर राशन डीलरों ने किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर राशन डीलरों ने किया प्रदर्शन

सासनी। राशन गोदाम पर राशन डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। डीलरों ने अपनी मांगों को पूरा न होने तक राशन के माल को उठाकर उपभोक्तओं तक न पहुंचाने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे डीलरों का अरोप था कि उन्हें गत वर्ष से उठान का रूका हुआ रूपया भी नहीं मिल रहा हैं और न ही उन्हें मानदेय दिया जा रहा है। विभाग की ओर से राशन का माल राशन डीलर के यहां पहुंचना चाहिए मगर विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण उन्हें गोदाम से गंतव्य तक भाडा नहीं दिया जाता। डीलरों का कहना था कि 200 से ढाई सौ रूपये प्रति कुंतल का भाडा मिलना चाहिए। 25 हजार उन्हें मानदेय और एक वर्ष से रूका रूपया मिलना चाहिए। डीलरों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाता तब तक वह राशन माल उठाकर उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचायेंगे। इस दौरान कई गांव के राशन डीलर मौजूद थे।