Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धनगर समाज की ओर से लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

धनगर समाज की ओर से लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

सासनी। धनगर समाज के अनुसूचित आति प्रमाण पत्र न बनाये जाने ,और सरकार द्वारा धनगर समाज पर अत्याचारों को लेकर धनगर समाज के प्रवीन धनगर ने एक पत्र प्रधानमंत्री को लिखा है। जिसमें जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग की है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में प्रवीन धनगर ने कहा है कि कई बार साशनादेश के बाबजूद भी तहसीलदार गडेरिया धनगर के जातिप्रमाण पत्र नहीं बना रहे हैं । जबकि गांव का प्रधान, सेक्रेटरी, लेखपाल, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, सांसद भी कह रहे है फिर भी आपकी सरकार मैं धनगर प्रमाण पत्र नहीं बनाये जा रहे हैं यह धनगर समाज पर अत्याचार है । धनगर समाज मजबूर होकर भूखहडताल पर बैठा तो डीएम महोदय ने 20 दिन का टाइम दे दिया। कहा है कि जांच कर के 10 के भीतर धनगर प्रमाण पत्र बना जारी हो जायेंगे पत्र में कहा है कि यदि धनगर प्रमाण पत्र जारी नहीं किये गये तो इस अत्याचार को धनगर समाज सहन ही कर पायेगा। पत्र में प्रवीन धनगर ने कहा है कि वह जिले पर नहीं दिल्ली इण्डिया गेट पर भूखहडताल करेगा । और समाज से अपील करेगा कि धनगर प्रमाण पत्र नहीं तो भारतीय जनता पार्टी को कोई धनगर बोट नहीं करेगा। इससे सरकार और धनगर समाज को जो भी हानि होगी उसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की होगी।