923 आवेदन पत्र पात्र एवं 356 आवेदन पत्र अपात्र
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देश के क्रम में वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन/दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत पूर्व में सर्वेक्षण कराया गया था जिसमें पात्र पाये गये किन्तु आवेदन पत्र भराने एवं स्वीकृति संबंन्धी कार्यवाही हेतु अवशेष तथा सर्वेक्षण से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चयन कराकर आवेदन पत्र भराते हुए स्वीकृति संबंधी कर्यवाही सम्बन्धित स्तर से कराकर पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित कराने हेतु दिनांक 24, 28 एवं 29 जनवरी को प्रत्येक विधानसभावार विकास खण्ड एवं नगर निकायों स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है।
उक्त के क्रम में 28 जनवरी को आयोजित हुए कैम्प में समस्त प्रकार की पेंशन योजनाओं में कुल 1279 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 923 आवेदन पत्र पात्र एवं 356 आवेदन पत्र अपात्र जिनका विकास खण्ड, नगर पालिका, नगर पंचायतवार विवरण जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वृद्धावस्था पेेंशन मंे कुल आवेदन 892, स्वीकृत 620, अस्वीकृत 272 हुए। इसी प्रकार निराश्रित महिला (विधवा पेंशन) में कुल आवेदन 298, स्वीकृत 244, अस्वीकृत 54 हुए तथा दिव्यांगजन पेंशन में कुल आवेदन 89, स्वीकृत 59, अस्वीकृत 30 हुए है।