Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कबड्डी और टग-आँफ वार प्रतियोगिता सम्पन्न

कबड्डी और टग-आँफ वार प्रतियोगिता सम्पन्न

कब्बडी प्रतियोगिता के विजयी खिलाडी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ज्ञानदीप के शंखनाद के प्रांगण में चल रही चार दिवसीय स्पोर्टस श्रंखला में आज कबड्डी और टग-आँफ वार दोनो खेलों का आयोजन हुआ। आज के दिन के मुख्य अतिथि व अन्य मान्यगणों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया।
सबसे पहले ग्रीन हाउस और सैफराॅन हाउस के खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता का आरम्भ ज्ञानदीप की डायरेक्टर डाॅ. रजनी यादव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन करके व विजयी होने का आशीर्वाद देकर कराया। जिसमें सैफराॅन हाउस विजयी रहा। इसके बाद सीनियर वर्ग के ग्रीन व सैफराॅन हाउस के प्रतियोगियों के मध्य हुआ। जिसमें ग्रीन हाउस विजयी रहा। इसके बाद सैफराॅन और व्हाइट हाउस का मैच हुआ। जिसमें व्हाइट हाउस के प्रतियोगियों ने जीत हासिल की। इसके बाद फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में व्हाइट व सैफराॅन हाउस के प्रतियोगियों के मध्य हुआ जिसमें व्हाइट हाउस ने बाजी मारी। इसके बाद टग-आँफ बार की प्रतियोगिता सीनियर वर्ग की ग्रीन हाउस व सैफराॅन हाउस की बालिकाओं के मध्य हुई। जिसमें ग्रीन हाउस के खिलाड़ी विजयी रहे। इसके बाद जूनियर वर्ग के ग्रीन हाउस व व्हाइट हाउस की बालिकाओं के मध्य टग-आँफ वार की प्रतियोगिता हुई जिसमें ग्रीन विजयी रहा। इसके बाद फाइनल सीनियर वर्ग की बालिकाओं जो ग्रीन व सैफराॅन हाउस के मध्य टग-आँफ वार प्रतियोगिता हुई जिसमें ग्रीन हाउस विजयी रहा। इसके बाद सीनियर वर्ग के ग्रीन व व्हाइट हाउस के खिलाड़ियों के मध्य फाइनल कबड्डी मैच हुआ। जिसमें ग्रीन हाउस के खिलाड़ी विजयी रहे। इसके बाद फ्रेन्डली टग-आँफ वार प्रतियोगिता तीनों हाउस के बच्चों व्हाइट-ग्रीन व व्हाइट-सैफराॅन के मध्य हुआ जिसमें व्हाइट-सैफराॅन हाउस के बच्चे विजयी रहे। कोच की भूमिका में सभी प्रतिस्पर्धाओं के इंचार्ज कोमल यादव व निर्णायक के रूप में शुभम यादव, विनय तिवारी, अनुराग यादव, वरूण यादव, धर्मेन्द्र कुमार रहे। खेलों के कार्यकर्ता के रूप में सरिता यादव व रानी मैम की भूमिका रही। अंत में ज्ञानदीप की डायरेक्टर व पिं्रसीपल डाॅ0 रजनी यादव ने सभी बच्चों की अत्यधिक प्रशंसा की व ढेर सारा आशीर्वाद दिया।