कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 जिलों के बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं का कानपुर के रेलवे मैदान निराला नगर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शामिल रहे अमितशाह ने अपने भाषण में मुख्य रूप से सपा, बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुये कहा यह गठबंधन सिर्फ जनता को धोखा देकर पिछले दरवाजे से कांग्रेस को अपने को बेचने का काम करेंगी और सत्ता हासिल करके सिर्फ लूट खसोट करने का ही काम करेंगी पिछले 15 वर्षों तक सपा,बसपा ने ही उत्तर प्रदेश के सिस्टम खराब करके भृस्टाचारी शासन चलाने का ही कार्य किया इनकी सरकारों में जनता न बिजली मिलती था पानी ,गाँव के किसानों को खाद मिलती थी और नही समय से बिजली आज योगी सरकार में कानून व्यवस्था भी सही है और बिजली, पानी और खाद भी किसानों को आराम से मिल रही है। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोकसभा 2019 में बूथ के ही कार्यकर्ताओं के दम पर हम फिर से मोदी सरकार बनाने का काम करेंगे मोदी जी ने B4 का नारा दिया है जिसका मतलब है बढ़ता भारत, भव्य भारत और विपक्ष पर तंज कसते हुये कहा कि उनके यहाँ B4 का मतलब है सिर्फ बुआ, भतीजा, भाई, बहन। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि विपक्ष जी महागठबंधन की बात कर रहा है उसमें उनका नेता कौन होगा यही कभी तय नहीं हो सकता, आपको मजबूत सरकार चाहिए कि मजबूर सरकार सामने बैठे लोगों ने उत्तर दिया हमको मजबूत सरकार चाहिए। मैदान पूरी तरह से भर गया था भाजपाई जगह जगह सेल्फी लेते दिखाई देते रहे, जिले एवं क्षेत्र के प्रमुख नेताओं के लिये विशिष्ट दीर्घा बनाई गई थी उसमें कानपुर दक्षिण भाजपा के जिलामंत्री संजय कटियार, रघुराज सरन गुप्ता, भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, महिलामोर्चा की पुष्पा तिवारी, पवन पांडेय, अनिल दीक्षित आदि 17 जिलों से आये हुये पदाधिकारी मौजूद रहे। मंच पर प्रमुख नेताओं में सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, नीलिमा कटियार, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, उत्तर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, साध्वी निरंजन ज्योति राज्यमंत्री भारत सरकार, सतीश महाना औद्योगिक विकास मंत्री उत्तर प्रदेश आदि भी मौजूद रहे।