एक्सईएन जलकल संग किया मंथन-बोलीं जांच के बाद होगी कार्रवाई
फिरोजाबाद। नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने जलकल विभाग में डीजल के लेखा जोखा जानने को निरीक्षण किया। जिसमें कई खामियां नजर आयीं। बताया गया कि कहीं कोई गाय खत्म हो जाती है तो उसके लिये एक गाय को लाने को सात लीटर और दो के लिये 15 लीटर डीजल उपलब्ध कराया जाता है, डीजल इंचार्ज केपी सिंह का जब रजिस्टर चेक किया तो उसमें कई खामियां नजर आयीं। इस बारे में मेयर नूतन राठौर ने बताया कि डीजल को लेकर खामियां नजर आयी हैं। इसको लेकर एक्सईएन जलकल संग मंथन कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।