Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूम्रपान निषेध एवं स्वच्छता विषय पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

धूम्रपान निषेध एवं स्वच्छता विषय पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। शुक्रवार को शिविर का शुभारम्भ माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। छात्राओं को ‘‘धूम्रपान निषेध’’ एवं ‘‘स्वच्छता’’ दो प्रकार की विषयगत पृष्ठभूमि प्रदान की गई। जिसके आधार पर छात्राओं ने सुन्दर-सुन्दर पोस्टर बनाये। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में छात्राओं ने ‘‘धूम्रपान निषेध’’ एवं ‘‘स्वच्छता’’ पर अपने-अपने विचार रखते हुए बताया कि किस प्रकार भ्रमित युवा अपने परिवार, समाज एवं देश का नुकसान करते हैं। और किस प्रकार अस्वच्छता का वातावरण बीमारियों को न्यौता देते हैं। साथ ही समाधान प्रस्तुत करते हुए बताया कि धूम्रपान का परित्याग कर एवं स्वच्छता के मार्ग का अनुसरण कर समाज, राष्ट्र एवं विचार का कल्याण कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजनाधिकारी डा. माघवी सिंह, डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने किया। पंकज, अनुज अग्रवाल एवं राकेश ने अपूर्व सहयोग प्रदान किया।