फिरोजाबाद। लोकसभा मीडिया प्रभारी भाजपा एवं उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित गुप्ता ने शुक्रवार को घोषित बजट ने यह प्रमाणित कर दिया कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं की आकांक्षाओं की समर्पित सरकार है। यह बजट सर्वग्राही बजट है। सरकार ने आयकर में पांच लाख तक की सीमा बढ़ाकर छोटे व्यापारियों के हित में प्रावधान किया है। जिसका लाभ छोटे व्यापारियों को मिलेगा। इस बजट से सीधे तीन करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। अमित गुप्ता ने इस सर्वग्राही बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी पूरी सरकार को बधाई दी है। वहीं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ महानगर के संयोजक राजेश अग्रवाल आलोक के नेतृत्व में घंटाघर चैराहे पर मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी की गई। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, लोकसभा मीडिया प्रभारी व क्षेत्रीय कार्य. सदस्य आईटी विभाग भाजपा ब्रज क्षेत्र अमित गुप्ता, सोहिल अग्रवाल, राजू अग्रवाल, विकास पालिवाल, संजीव बंसल, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, रितेश आर्य, अर्जुन अग्रवाल, अमर वर्मा, कुक्कू राजोरिया, डा. अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बजट ने यह पुनः प्रमाणित किया है कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं के सपने एवं आकाँक्षाओं को समर्पित सरकार है।