Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाताओं को जागरूक करने के स्कूलों में आयोजित किये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

मतदाताओं को जागरूक करने के स्कूलों में आयोजित किये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

फिरोजाबाद। मतदान जागरूकता अभियान के तहत रेवती देवी बालिका इंटर कॉलेज परमेश्वर गेट पर फिरोजाबाद विधानसभा की ब्रांड एंबेसडर नंदनी यादव एवं भारतीय जन अधिकार के प्रबंधक मनोज गुप्ता के द्वारा मतदान जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रसून कश्यप तहसीलदार सदर रहे। जिन्होंने स्कूल के सभी बच्चे एवं प्रबंधक समिति व अध्यापकगणों को मतदान एवं लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई। जिसमें 500 से अधिक लोगों ने शपथ ली। मुख्य अतिथि प्रसून कश्यप ने कहा की सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। नंदिनी यादव ने सभी स्कूली बालिकाओं को कहा कि वो अपने अपने घरों की महिलाओं एवं आसपास की महिलाओं को मतदान का प्रयोग करने के लिए जागरूक करे। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य साधना शर्मा ,अमित यादव, पूनम वर्मा, सुषमा, ओम प्रकाश गुप्ता, पूनम सविता, रीता शर्मा, प्रियंका भारद्वाज, दुर्गेश गुप्ता, प्रीति गुप्ता, देश दीपक आदि मौजूद रहे। वहीं ब्राण्ड एम्बेस्डर स्वीप कल्पना राजौरिया के नेतृत्व में स्वीप की एक टीम ने दतौजी कलां पहुंची। जहां सर्वप्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय दतौजी कलां में समारोह पूर्वक ईएलसी की टीम बनाई गई। छात्र राजेन्द्र को कैम्पस एम्बेस्डर बनाया गया और साथ ही मुकेश वर्मा, पवन कुमार, खुशबू व लवली को भी टीम में सम्मिलित करते हुए दायित्व दिए गए। ब्राण्ड एम्बेस्डर कल्पना राजौरिया ने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने परिजनों को नैतिक मतदान के लिए सजग व प्रेरित करें। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर सिंह, सहायक अध्यापक ऊषा कुमारी व शाह नवाज़ अंसारी का भी सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में अनुराग मिश्रा, कमरुद्दीन खां, वैभव मुरवारिया, निशांत गर्ग आदि मौजूद रहे।