हाथरस । उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी वि0ध्रा0 रेखा एस0 चैहान ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु ईवीएम, वीवीपैट मशीन का मतदाता जागरूकता, प्रचार प्रसार तथा मोक पोल हेतु जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 04 फरवरी 2019 से दिनांक 06 फरवरी 2019 तक चलेगा। मतदाता जागरूकता, प्रचार प्रसार तथा मोक पोल प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लियें प्रचार प्रसार हेतु नोडल अधिकारी तथा ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गये है। दिनांक 04 फरवरी 2019 को कार्यालय जिलाधिकारी, कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, तहसील सदर, तहसील सि0राऊ, तहसील सादाबाद तथा तहसील सासनी में मास्टर ट्रैनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। विकास खण्ड हाथरस, विकास खण्ड मुरसान, विकास खण्ड सि0राऊ, विकास खण्ड हसायन, विकास खण्ड सादाबाद विकास खण्ड सहपऊ, विकास खण्ड सासनी मे दिनांक 05 फरवरी 2019 तथा दिनांक 06 फरवरी 2019 को मास्टर ट्रैनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतदाता जागरूकता, प्रशिक्षण के अलावा मोक पोल भी कराया जायेगा।