⇒तहसील सभागार में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस
⇒157 शिकायत में से मौके पर 11 शिकायतों का किया निस्तारण
फिरोजाबाद/टूंडला। मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया। डीएम और एसएसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान 157 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के गांव दिनहुली निवासी सुरेशचन्द्र पुत्र होतीलाल और ऐदल सिंह पुत्र कल्याण सिंह ने ऋण माफी के लिए आॅनलाइन शिकायत करने के बाद भी ऋण माफी न होने की शिकायत की। पचोखरा निवासी संजय सिंह परमार पुत्र शिवचरन सिंह ने प्रधानमंत्री आदर्श गांव में चयनित पचोखरा में होने वाले आरसीसी निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने की शिकायत की। प्रकाश नगर निवासी रजनी कश्यप पत्नी स्व. राजेश ने मौहम्मदाबाद में अपने प्लाट पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत की। बार एसासिऐशन के पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायत रामगढ़ उम्मरगढ़ की खतौनी इंटरनेट पर न चढ़ी होने की शिकायत की। इस दौरान एसएसपी सचिन्द्र पटेल, सीडीओ नेहा जैन, सीएमओ डाॅ. एसके दीक्षित, तहसीलदार सत्यप्रकाश, सीओ डाॅ. अरूण कुमार, सीएचसी अधीक्षक डाॅ. संजीव कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी विमलापति समेत जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। विकलांगों को मिले वाॅकर: टूंडला। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांग आशा पत्नी लक्ष्मीनरायन, रामेश्वर पुत्र राजन सिंह को वाॅकर व भुवनेश्वर कुमार पुत्र चेतराम और राजेन्द्र कुमार पुत्र बासदेव शर्मा को छड़ी डीएम, सीडीओ, एसएसपी द्वारा वितरित की गईं।
अनुदान न मिलने पर लगाई फटकार: टूंडला। शादी अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली रानी पुत्री राजवीर निवासी काशीराम आवास काॅलोनी ने शादी अनुदान के लिए आवेदन किया था। शादी के कई माह बाद भी अनुदान न मिलने पर डीएम नेहा शर्मा ने नायब तहसीलदार को फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की।