घाटमपुर, कानपुर। स्थानीय तहसील सभागार में मांह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 118 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। जिनमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मांह् का पहला संपूर्ण समाधान दिवस डीएम विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें विकास की चैतिंस विद्युत की10 पुलिस की बारा, पंचायत राज विभाग की पांच सप्लाई की सात, नगर पालिका की 6 राजस्व की 33 डूडा, सीएमओ व सिंचाई विभाग की 1-1 समाज कल्याण की 2 पीडब्ल्यूडी की तीन कृषि विभाग की 3 शिकायतें आई। समाधान दिवस में पहुंची ग्राम बारा दौलतपुर निवासी आलोक कुमार गुप्ता की पत्नी कविता ने शिकायत की पिछले वर्ष उसके मकान में अचानक आग लग जाने के कारण पूरा घर गृहस्ती बच्चों के साइकिल कपड़े आदि सब भस्म हो गया था। तब से पीड़िता मदद के लिए धक्के खाती घूम रही है। इस संबंध में तहसील में जब वह मदद के लिए पहुंची तो कानूनगो एकता त्रिपाठी द्वारा उससे पैसे की मांग की गई, असमर्थता जताने पर धमकी देकर भगा दिया कि अब तुम सरकारी मदद लेकर दिखाना। ग्राम इस्माइलपुर कदीम निवासी जागेश्वर ने शिकायत की उसको मत्स्य पालन के लिए तालाब का पट्टा किया गया था। लेकिन करीब 3 वर्ष बीतने के बाद भी पट्टे के तालाब की नाप नहीं कराई गई है। जिससे उसे आर्थिक संकट से गुजर ना पड़ रहा है। दर्जनों बार शिकायत करने पर भी लेखपाल कानूनगो तालाब की नाप नहीं कर रहे हैं। जबकि दबंगों द्वारा तालाब भूमि पर कब्जा किया जा रहा हैं। ग्राम ओरिया से आए ग्रामीणों ने शिकायत की प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से आम रास्ते को खोदकर कर नाले का रूप दिया जा रहा है। जिससे उन लोगों को खेतों में जाने में दिक्कत होगी। ग्राम बखरिया से आए सूर्यपाल सिंह ने शिकायत की की दबंग रिश्तेदार द्वारा उसके ट्यूबवेल में जबरन अपने नाम से विद्युत कनेक्शन लेकर उसके ट्यूबवेल पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उसने दबंग का कनेक्शन काट कर अपना कनेक्शन दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी सीएमओ अशोक शुक्ला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक चौधरी, तहसीलदार अमित गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह ने भी पीड़ितों की शिकायतें सुनी।