सासनी। पूरे देश का किसान सरकार की किसान विरोधी नीतियों से बर्वादी की ओर है। देश में पूंजीपतियों अरबों रूपये की सहायता केन्द्र सरकार ने बैंकों से कर्ज के रूप में दी है। जिसे लेकर पूंजीपति फरार है, और उनका कर्जा माफ कर दिया है। इस धन से देश का किसान कर्जमुक्ति पा लेता।यह विचार मंगलवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन के वक्त मौजूद अध्यक्षता कर रहे भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी हरपाल सिंह ने प्रकट किए। उन्होंने सरकार से किसानों को कर्जमुक्त करने आवारा पशुओं के लिए गौशाला, बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बजट में केन्द्र सरकार सीमांत किसानों के छह हजार रूपये साल की घोषणा भीख के समान है। चूंकि सरकार पूर्व में अन्ना हजारे द्वारा किये गये धरना के दौरान पांच हजार रूपये पेंशन की घोषणा कर चुकी है। इस दौरान रामबाबू सिंह चैहान, विनोद कुमार, उमाशंकर बांगड़, रामबाबू सिंह आदि मौजूद थे।