डॉ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में फाउंडेशन वीक के पांचवें दिन बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम विश्वविद्यालय का प्रथम पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन बहुत ही जोर शोर से विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता एवं कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा गत 2 माह पूर्व ही पूर्व छात्रों का संगठन एलुमनाई एसोसिएशन बना था और तुरंत ही एक मीट का आयोजन हो गया। इस अवसर पर कानपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र श्री मुख्तार अल अमीन डॉ. एस प्रसाद, डॉ.एस प्रसाद, डॉ. अवध दुबे, उमेश पालीवाल, श्री आई एम रोहतगी, श्री विजय पांडे, मोहन चंदानी, उमंग अग्रवाल, डॉ श्याम बाबू गुप्ता, अलका दीक्षित, डॉ.प्रदीप दीक्षित इत्यादि ऐसे कई शख्सियत फाउंडर के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह द्वारा सभी पूर्व छात्रों का स्वागत किया गया। उन्होंने एलुमनाई एसोसिएशन के गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे पूर्व छात्र आज विश्व में एक शख्सियत के रूप में प्रतिष्ठित हैं। एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ.सुधांशु राय ने एसोसिएशन के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी संस्था तब तक विकसित नहीं होती है जब तक वह एक जैसे स्वभाव वाले लोगों को जोड़कर आगे ना बढ़े। आज जरूरत है तो लोगों को एक साथ इकट्ठा करने की और उसके पश्चात अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने की। श्री इंद्रमोहन रोहतगी ने एसोसिएशन की ओर से सबका स्वागत किया। तत्पश्चात एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा हमारा शहर किसी परिचय का मोहताज नहीं है। आज हमारे बीच में ऐसे रत्नों को देखकर मुझे गर्व होता है कि यह हीरे हमारे विश्वविद्यालय के हैं और हमारा विश्वविद्यालय इन पूर्व छात्रों के सहयोग से और शिखर को प्राप्त करेगा। इस अवसर पर डॉ.दुबे ने एसोसिएशन के लिए विश्वविद्यालय से जगह का अनुरोध किया। जिस पर कुलपति महोदय ने सहज में ही अनुमति देते हुए उनका अनुरोध स्वीकार कर कहा कि एक सप्ताह के अंदर एसोसिएशन को उसकी जगह मिल जाएगी। जहां से एसोसिएशन अपना कार्य सुगमता पूर्वक कर सकेगी। एसोसिएशन के सभी संस्थापक सदस्यों ने उन्हें आश्वासन दिया कि जगह मिलने के उपरांत उसका सुंदरीकरण और सजावट का व्यय सभी सदस्य अपनी तरफ से वहन करेंगे और उसे एलुमनाई हाउस का नाम देंगे। इसके पश्चात एलुमनाई एसोसिएशन ने 5 विशिष्ट जनों को सम्मानित किया। जिसमें पूर्व आईएएस श्री आरएन त्रिवेदी, पूर्व आईएएस एवं जिलाधिकारी कानपुर श्री राम शरण श्रीवास्तव, इनकम टैक्स कमिश्नर श्री एम. के. नेब, एचबीटीयू के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर करुणाकर सिंह और अमेरिका से आए डॉ.विनोद अग्रवाल आदि थे। इस अवसर पर श्री मुख्तार अल अमीन, श्री विजय पांडे और डॉ.एस. प्रसाद ने छात्रों के साथ संवाद स्थापित करते हुए अपने फर्स्ट से लेकर आज तक पहुंचने के अनुभव को साझा किया। इस अवसर पर श्री उमंग अग्रवाल ने एलुमनाई एसोसिएशन की आगे की कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि आज हम जिस स्थिति में है उससे हमको कई स्टेप आगे तक वर्ल्ड के इस एलुमनाई एसोसिएशन को शिखर तक पहुंचाना है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्याम बाबू गुप्ता जी के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट जनों में श्री नीलांबर कौशिक, डॉ.प्रदीप दीक्षित, डॉ.अलका दीक्षित, डॉ.अलका शर्मा, श्री अर्चित गुप्ता, श्री ललित खन्ना, श्री ओम प्रकाश आनंद, श्री रामजी त्रिपाठी, श्री अभिनव तिवारी, श्री शिव कुमार गुप्ता, श्री संजीव पाठक, डॉ.प्रवीण कटिहार, डॉक्टर विवेक सचान डॉ. नीरज सिंह, डॉक्टर एन.कटिहार, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, मुकेश पालीवाल इत्यादि सैकड़ों पूर्व छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अवध दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक के रुप में डॉक्टर सुधांशु राय सचिव एलुमनाई एसोसिएशन रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा और सफल निर्देशन श्री शुभांग गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें राजीव श्रीवास्तव एवं दीपिका शुक्ला ने अपने गानों से समा बांध दी।