Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जायन्ट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद ने नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

जायन्ट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद ने नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

नेत्र शिविर में महिला शक्ति की टीम सहयोग करती

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जायन्ट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा आज रैना रोड स्थित नानक चन्द्र अग्रवाल की कोठी पर एक विशाल नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों नेत्र रोगियों ने अपनी आँखों के परीक्षण कराये।
सेवा कार्य के नाम से पहचानी जाने वाली संस्था महिला शक्ति जायन्ट्स ग्रुप की अध्यक्ष वर्तिका जैन के निर्देशन में आज एक विशाल नेत्र चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन रैना रोड नानकचन्द्र की कोठी पर किया गया। जहाॅ सुबह से ही सैकडों की संख्या में महिला पुरूष नेत्र रोंगियों की भीड लग गयी। सुबह के समय चिकित्सालय से आयी नेत्र चिकित्सक टीम के चिकित्सक डा0 अलका अग्रवाल, डा0 विक्रमसिंह, श्रीमती सीमा, डा0 विशन सिंह आदि लोगो ने सुबह से साॅय तक लगभग 800 मरीजों का परीक्षण करने के बाद जिन लोगो को मोतियाबिन्द की शिकायत मिली, उनको आपरेशन के लिए आगे का समय बताया गया। वही कुछ लोगो को हल्की बीमारी होने के कारण उपचार के रूप में निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यचिकित्सा अधिकारी एस0के दीक्षित महापौर नूतन राठौर आदि लोगो ने दीपप्रज्चलन किया। शिविर में फेडरेशन अधिकरी सौम्या चैहान विवेक माथुर,प्रशासनिक निर्देशिका पूनम गुप्ता, वित्त निर्देशिका प्राची अग्रवाल, रैनू अरोरा, नीतू बसंल मिथलेश शर्मा, एकता मित्तल, गौरी बसंल, मेघा, राखी यादव प्रियंका अग्रवाल आदि दर्जनो महिलायें मौजूद रहे। अन्त में महिला शक्ति के साथ समाजसेविका कल्पना राजौरिया वर्तिका जैन ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि यह शिविर हमारे बीच नही रही खुशी अग्रवाल जो कि सड़क हादसें में इस दुनिया को छोड कर चली गयी। उनकी भावपूर्व श्रृद्धाजंलि के लिए लगाया गया।