Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीति दलों के साथ की बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीति दलों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना और सम्बंधित अधिकारियों से तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतदाता स्वतन्त्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और सभी राजनैतिक दलों से अपेक्षा की है कि निर्वाचन आयोग के नियमों को शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराएंगे। उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए समान है और जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर उनके द्वारा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भ्रमण किया जायेगा और ऐसे क्षेत्रों में अराजक तत्वों को चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से कहा कि प्रत्येक बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भेजी जाऐगी तथा मॉकपोल करके दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिकों को ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे मतदान में कोई त्रुटि न हो सके और मतदान से एक सप्ताह पूर्व वोटर पर्ची का वितरण बीएलओ के माध्यम से घर-घर वितरण कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का निरंतर परीक्षण के अंतर्गत मतदाता सत्यापन और सूचना कार्यक्रम हेतु सभी विधानसभाओं के सभी पोलिंग स्टेशनों पर 23 एवं 24 फरवरी को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। बैठक के दौरान सोनेश कुमार (सोनू चक) जिला मंत्री सीपीआई(एम), हरिशंकर तिवारी जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, कोमल सिंह कुशवाहा एडवोकेट, मण्डल इंचार्ज बसपा, उदय प्रताप सिंह जिला मंत्री भाजपा, सुमन देवी सविता समाजवादी पार्टी, कमलदीप सदस्य भाजपा, बख्तियार अहमद सिददीकी आदि उपस्थित रहें।