Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कालिंदी में धमाके की आवाज सुनकर चीख पड़े रेलयात्री

कालिंदी में धमाके की आवाज सुनकर चीख पड़े रेलयात्री

टूंडला। कालिंदी एक्सप्रेस में हुए बम धमाके से रेलयात्री सहम गए। ट्रेन की बोगियों में सो रहे रेलयात्रियों की अचानक नींद टूट गई। ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रेलयात्री अपनी जान बचाने के लिए दौड़ने लगे। टूंडला पहुंची कालिंदी एक्सप्रेस के रेलयात्रियों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर ही हमें आतंकी हमला होने का आभास हुआ। जिसके बाद कुछ ही समय में ट्रेन से अधिकांश रेलयात्री उतरकर प्लेटफाॅर्म पर आ गए थे।
धमाके की आवाज इतनी जबरदस्त थी, कि सभी रेलयात्रियों के होश उड़ गए थे। कालिंदी के सामान्य कोच में यात्रा कर रहे रेलयात्री मनीष यादव का कहना था कि ट्रेन में हम लोग गहरी नींद में थे। अचानक बम फटने के कारण तेज धमाके की आवाज हुई। जिसको सुनकर सो रहे रेलयात्रियों की भी नींद टूट गई। सभी को अपनी जान पर खतरा मंडराता हुआ दिखाई देने लगा। बोगी में रेलयात्रियों की चीखें निकल पड़ीं। वे आनन-फानन में यहां वहां अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। देखते ही देखते ट्रेन के अंदर का माहौल ऐसा बन गया कि अधिकांश रेलयात्री ट्रेन से नीचे उतरकर प्लेटफाॅर्म पर खड़े हो गए। जहां धमाका हुआ था। वहां पर बोगी में धुंआ ही धुंआ हो गया था। हमें तो किसी आतंकी संगठन के हमले जैसी आशंका होने लगी। ट्रेन के अंदर का माहौल जैसा था वैसा था ही। इसके अलावा बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर भी रेलयात्री सहम गए थे। धमाके की आवाज होने की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। काफी देर तक हम लोगों को इसी बात की आशंका रही, कि कहीं दूसरा धमाका न हो जाए।