कानपुर। पल्स पोलियो के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोविंदनगर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल महिलाएं व बच्चे जनजागरुकता के लिए नारे लगाते चल रहे थे ।रैली को नगर निगम के पूर्व उपसभापति ने झंडी दिखा रवाना किया ।स्वास्थ्य विभाग जोन-14 द्वारा पल्स पोलियो के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मेकून प्री स्कूल के सहयोग से पल्स पोलियो जागरूकता रैली गोविंद नगर क्षेत्र खासकर मलिन बस्तियों में निकाली गई ।पल्स पोलियो रैली को नगर निगम के पूर्व उपसभापति नवीन पंडित ने हरी झंडी दिखा रवाना किया ।जनजागरूकता का संदेश लिखे स्लोगनो के साथ हाथों में बैनर व झंडिया थामे महिलाएं लोगों को पल्स पोलियो के प्रति जागरुक करते चल रही थी ।जनजागरूकता रैली में ष्आओ मिलकर करें चढ़ाई- पोलियो से करें लड़ाई ,ष्आओ धरा का कर्ज चुका दे- घर घर स ेपोलियो मिटा दे, ष्पोलियो को हटाना है -देश को बचाना है ,ष्एक भी बच्चा छूटा- सुरक्षा चक्र टूटा आदि नारे बुलंद किए गए। जन जागरूकता रैली जागेश्वर अस्पताल से प्रारंभ होकर चालला मार्केट चैराहा होते हुए नंदलाल चैराहा से राम आसरे नगर कच्ची बस्ती, अंबेडकरनगर कच्ची बस्ती गोविंद नगर रेलवे कच्ची बस्ती होते हुए वापस जागेश्वर पाल पर समाप्त हुई । इस अवसर पर एएनएम मीरा ने कहा कि पोलियो एक लाइलाज बीमारी है इसे भगाने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने बताया कि वैसे कई वर्षों से पोलियो के एक भी केस नहीं मिले है लेकिन पड़ोसी देशों में आज भी पोलियो के केस पाए जा रहे हैं इसलिए एहतियात के तौर पर पोलियो ड्रॉप पिलाई जा रही है। डब्ल्यूएचओ की तरफ से भी भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है।जनजागरूकता रैली मे प्रमुख रूप से नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, डा.विमलाशर्मा,अजय,दिलीप,विपीन,आगंनबाडी मीरा, शिप्रा,निशु आदि थे।