श्री कृष्ण रुकमणी जी की कृपा एवं त्याग तपस्या उदारता के प्रति मूर्ति श्री
इटावा, राहुल तिवारी। श्री 1008 श्री महंत महावीर दास जी महाराज एवं श्री श्री 1008 महंत श्री राम गंगा दास जी महाराज की प्रेरणा व श्री श्री 1008 महंत श्री छविराम दास जी की महान उद्धव कुटी वृंदावन वाले की असीम अनुकंपा से रुक्मणी धाम कुंदनपुर के फाल्गुन कृष्ण पक्ष अमावस्या दिनांक 6 मार्च 2019 दिन बुधवार से 84 कोसी परिक्रमा प्रारंभ हुआ जिसमें 6 मार्च दिन बुधवार ग्राम कछुआ से चलकर दिनांक 7 मार्च दिन गुरुवार रुक्मणी धाम कुंदनपुर से प्रातः श्री श्री 1008 महंत श्री राजेश्वर दास के यहां जलपान करके अरबाज अर्जुन सिंह के यहां सलमान जहां से सुनील कुमार यादव वास श्री राम सिंह यादव लाल सिंह चलते हुए फागुन शुल्क पक्ष 5 दिनांक 11 मार्च दिन सोमवार बकेवर से चलकर समस्त महांथ वाह ग्रामवासी चंदनपुर मैं शिव मंदिर पर जलपान किया।
बीओ-श्री श्री 1008 महंत श्री मनोज दास जी महाराज परमहंस आश्रम दोरका के यहां से चल कर इटावा के कुनेरा शांति आश्रम बगिया मंदिर पचावली रोड कुनेरा भंडारा व रात्रि पड़ाव जिसके व्यवस्थापक यह लोग रहे श्री श्री श्री महंत हरी दास महाराज जी शांति इंदर सिंह राजकमल यादव देवा यादव अनीश यादव।