एसपी सिटी प्रबल प्रताप ने दो लूूट की घटनाओं का किया खुलासा
फिरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चैकिंग अभियान के चलते आज अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रबल प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी नगर संजय वर्मा के निर्देशन में थाना रसूलपुर प्रभारी निरीक्षक बीडी पाण्डे की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भारत टाकीज के समीप दो लूटेरों को असलाह सहित लूट की नगदी सामान बरामद किया है।
एसपी सिटी प्रबल प्रतापसिंह ने बताया कि थाना रसूलपुर क्षेत्र में विगत तीन दिन पूर्व 10 मार्च 2019 को जितेन्द्र कुमार पुत्र रूपसिंह निवासी गांव मौढा थाना रसूलपुर ने एक लूट का अभियोग दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि वह दूूध बेचने का कार्य करता है। तमंचे के बल पर उसके पास से पांच हजार की नगदी, दूध के हिसाब की डायरी लूट ले गये है। उक्त मामले में थाना पुलिस को उस सयम सफलता मिली। जब मुखबिर ने थाना प्रभारी को बताया कि भारत टाकीज के समीप सर्विस रोड पर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दो लुटेरे खडे है। जिन्होने विगत 10 मार्च को भी लूट की थी। पुलिस ने घटना को सही मानते हुए घेरा बदी करते हुए दो लोगो को मौके से दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तों ने अपने नाम थाना मक्खनपुर क्षेत्र गांव महूआ निवासी सोनू पुत्र नरेश, मक्खनपुर क्षेत्र राजपुर बलई निवासी नरेन्द्र पुत्र रविन्द्र सिंह बताया। जिनके पास से एक तमंचा 315 बोर दो कारतूस, दूधिया से लूटा मोबाइल पांच हजार की नगदी, दूध के हिसाब की डायरी, आदि सामान बरामद किया गया। अभियुक्तों को पकडने वाली टीम में उनि. विजनसिेंह, एचसी. रविन्द्र मोहर पाण्डेय, एचसी. शिवकुमार, का. शिवकुमार, एचजी. रविन्द्र कुमार, गौरव कुमार रहे।