क्राइम ब्रांच की टीम के लोग बताते हुए सपा नेता की कि थी मारपीट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर माॅ-बेटी सहित तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उनका डाक्टरी परीक्षण भी किया गया। मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी गयी।
थाना उत्तर क्षेत्र के किशननगर कोटला रोड निवासी 29 वर्षीय प्रशान्त कुमार उर्फ मोहित शर्मा पुत्र रविन्द्र कुमार जो कि समाजवादी पार्टी का यूथ बिग्रेड विधान सभा अध्यक्ष है। विगत रात्रि में कार सवार कुछ लोग अपने को क्राइम ब्रान्च का बताते हुए उसको घर से उठा ले गये। उसके बाद रास्ते में मारपीट करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल की माने तो मारपीट करने वाले लोगों ने फोन पर विडियो काॅल के माध्यम से अपने साथियों से पहचान करायी। उसके बाद निर्दोष बताते हुए उसको थाना नारखी क्षेत्र जेल के समीप छोड कर कार चालक व्यक्ति भाग निकले। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, पुलिस ने घायल का सरकारी ट्रामा सेन्टर में डाक्टरी मुआयना भी कराया है।
दूसरी घटना में थाना लाइनपार क्षरेत्र के गांव नगला गिरधारी निवासी 37 वर्षीय विनीता देवी पत्नी सनक सिंह उसकी पुत्र 16 वर्षीय कु0 रशमी को उसके सगी ताई गुड्डी देवी पत्नी प्रमोद कुमार उसकी पुत्री खुश्बू आदि लोगो ने घर से रूपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। घायल माॅ-बेटी ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद घायलों को डाक्टरी परीक्षण उपचार के लिए जिला अस्पताल/मेडिकल कालेज भिजवाया।