राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित किये गये थे बच्चे
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की पहल पर शुक्रवार को नगर निगम के रामचंद्र पालीवाल आडीटोरियम में आयोजित मेगा कैम्प में लगभग एक हजार बच्चों को चश्में का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु बच्चोें के स्वास्थ्य में सुधार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आरबीएसके की टीमों द्वारा स्कूल स्तर पर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जिन बच्चों की आंखों मेें समस्या मिली, उन्हे चश्मा दिये जाने हेतु अन्धता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित किया गया। उन्होने बताया कि आज के समय मेें बच्चों की आदतों में परिवर्तन, खेल-कूद, खान-पान इत्यादि पर पर्याप्त ध्यान न देने तथा मोबाइल, टीवी एवं कम्प्यूटर के अधिक प्रयोग से बच्चों की आंखों पर भी बुरा प्रभाव पडता है और नजरें कमजोर होने लगती हैं। उन्होने बताया कि आज आयोजित इस मेगा कैम्प में लगभग एक हजार बच्चों को चश्मा वितरण कराया जा रहा है और शेष बच्चों को ग्रीष्मावकाश के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण करके आवश्यकतानुसार चश्मा वितरण किया जायेगा। शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिये किये गये प्रयासों के विषय में बताते हुये उन्होने बताया कि स्कूलों मेें लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग भी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये किया जायेगा। शैक्षणिक दृष्टि से पिछडे़ स्कूलों की सीसीटीवी रिकार्डिंग विशेषज्ञ पैनल को भेजी जायेगी जो गुणवत्ता सुधार के लिये अपनी राय देंगे। इसके साथ ही अन्य प्रयासों के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये प्रयास किये जायेंगे। उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ साथ मीडिया बन्धुओं को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने अध्यापकों से अपेक्षा की कि वह जितना ध्यान अपने बच्चों पर देते है, उतना ही अपने विद्यालय के बच्चों पर भी दे तो निश्चित ही सरकारी विद्यालय व प्राइवेट विद्यालयों का स्तर समान हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके दीक्षित ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये कार्यां का विवरण प्रस्तुत करते हुये आश्वस्त किया कि जिले के प्रत्येक निवासी तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाने के लिये स्वास्थ्य विभाग हर सम्भव प्रयास करेगा। कार्यक्रम के दौरान मण्डलायुक्त बरेली मण्डल रणवीर प्रसाद, बीएसए डा. अरविंद पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. रितु गोयल आदि मौजद रहे।