Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नशा मुक्ति पर छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुतियां

नशा मुक्ति पर छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुतियां

फिरोजाबाद। लोक नागरिक कल्याण समिति के तत्वावधान में दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में मंदिरा मुक्ति अधिवेशन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के सम्मान प्राप्त गणमान्य अतिथियों का टोपी लगाकर व पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का आगाज स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया। इसके बाद छात्राओं नशा मुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। बच्चों की प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम में 18 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील वाजपेई आयकर आयुक्त आगरा, सुकेश यादव कुलाधिपति जेएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद, हरिकिशोरी तिवारी, विजयपाल सिंह बघेल, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान, मंयक भटनागर, डीपीएस राठौर, सतेन्द्र जैन सौली, महेन्द्र जैन, शिल्पी जैन, महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता, डा. रितु नारंग, डा. अंजू गोयल, डा. निधि गुप्ता, डा. ममता अग्रवाल, अमित जैन, संतोष कुशवाह, सुरेन्द्र कुशवाह, अरूण शर्मा, राहुल शर्मा, रामदास कुशवाह, मंजुला पचैरी, दीपक धर्मवंशी, नितुल शर्मा, शिवांगी, श्वेता, इंद्रपाल सिंह, मंयक शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माला रस्तोगी एवं संचालन ऐलेश अवस्थी, डा. अरूण उपाध्याय ने की।