घटनास्थल पर पहुंचे उप निरीक्षक ने पीड़ित परिवार को दी रु. 1000 की सहायता।
घाटमपुर, कानपुर नगर। परास के मजरा शीतलपुर गांव में गुरुवार की रात अचानक आग लगने से शीतलपुर निवासी बराती लाल के पुत्र बलवीर की घर गृहस्थी जलकर राख हो गई, दुर्घटना में 5 बकरियों सहित सारा सामान जल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शीतलपुर मजरा परास निवासी बलबीर के घर में रात करीब 10ः30 बजे अचानक आग लग गई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया लेकिन तेज गर्मी और पानी की कमी के चलते आग से सारी गृहस्थी जल गई जिसमें 5 बकरी चार,छप्पर एक मोटरसाइकिल, तीनसाइकिलें 2 कुंतल गेहूं कपड़े बिस्तर गृहस्थी का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। अनुमान है कि लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति राख हुई है। मौके पर जांच करने पहुंचे उपनिरीक्षक धीरज कुमार ने पीड़ित परिवार को रु. 1000 की सहायता देकर उनके घावों पर मलहम लगाने का प्रयास किया क्षेत्र में गर्मी के चलते अग्नि कांड की घटनाएं हो रही है और पानी की भीषण किल्लत के चलते अपना सब कुछ जलते हुए देखने को ग्रामीण मजबूर है। अगर तालाबों, पोखरों आदि में पर्याप्त पानी मिल जाए तो शायद उनके सपनों के झोपड़े को आग से बचाया जा सकता है।