घाटमपुर, कानपुर नगर। समस्याओं से जूझ रही स्थानीय जनता किसानों, मजदूरो, आदि की समस्याओं को लेकर पूर्व जिला अध्यक्ष शमीम रजा उर्फ भोलू बादशाह के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी को संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन नायब तहसीलदार हरिशचंद सोनी को सौंपा जिसमें किसानों के खेतों में आग लग जाने से फसलें राख हुई है, जिनकी जांच करवाने के बाद फसलों के लागत मूल्य को जोड़कर मुआवजा दिलाए जाने, पड़ रही भयंकर गर्मी लू लपट के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे पड़े पोखरों, तालाबों में पानी भरवाए जाने की मांग की गई, भीषण गर्मी होने के कारण किसान जानवर परेशान है इस समस्या का निराकरण कराए जाने,ग्रामीण इलाकों में लिंक रोडो, सड़कों की मरम्मत कराए जाने, क्षेत्र में अवैध हरे पेड़ों का कटान व्यापक रूप से किया जा रहा है। जिसे तत्काल बंद करवाए जाने, क्षेत्र में अवैध आरा मशीनों में अवैध कटान के पेड़ों को ठिकाने लगाया जाता है। ऐसी आरा मशीनों को तत्काल बंद करवाने,उन्हेअवैध घोषित करने की मांग की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष आशिक मिस्त्री जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल देवी प्रसाद गोस्वामी संजय संखवार सेवा कली, शीला गोस्वामी खलील अहमद देवी प्रसाद गोस्वामी आदि भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।