रात साढे नौ बजे की घटना, सडक पर गिरकर युवक हुआ बेहोश
डाक्टरों न बताया रीढ की हड्डी में हुआ फैक्चर, बिस्तर से तीन महीने लगा रहेगा पीडित
कानपुर नगर, आज के समय मेें अपसी रिश्तों में दरार पडने के बाद एक दूसरे को नीचा दिखाने या बुरा करने में कोई संकोच नही किया जाता। किसी भी प्रकार जीतना लोगो का ध्येय बन जाता है और तब यह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है जब बदला लेने की धुन सवार हो जाती है और लोग जान के दुश्मन बन जाते है। इसी प्रकार के एक मामले में अपने आॅफिस से रात को बाईक से घर जाते बीमार यवुक को उसके सगे साले के साले ने पहले रास्ते में गाली-गलौज की बाद में गुस्से से उसकी बाइक पर जोरदार लात मार दी, जिससे बाइक सडक पर गिर गयी और यवुक बेहोश हो गया। युवक की बाइक चला रहे आॅसिफ के एक लडके ने युवक के परिजनो को खबर की। होश में आने के बाद युवक ने 100 नं0 डायल किया लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुंची, जिसके बाद उसे किसी प्रकार हैलट ले जाया गया जहां जांच के बाद डाक्टर ने रीढ की हड्डी में फैक्चर बताया तथा तीन-चार माह बिस्तर पर लेटे रहने की सलाह दी।
मेस्टन रोड निवासी अंकुर गुप्ता रात लगभग साढे नौ बजे नौबस्ता बाईपास अपने आॅफिस से वापस बाईक से अपने घर लौट रहे थे। उन्होने बताया कि बीमारी के कारण कार्यालय में कार्यरत अजय मिश्रा उन्हे छोडने के लिए आता है क्यांेकि बीमारी के कारण व बाईक नही चला सकते है। अंकुर गुप्ता ने बताया कि जब उनकी बाइक शनिदेव मंदिर के पास पहुंची तो वहां पहले से खडा उनके साले का साला प्रदीप ओमर, उसकी बुआ का लडका तथा एक अन्य व्यक्ति जो हैलमेट पहने था बाईक पर खडे थे। बताया कि उन्होने पहले तो गाली-गलौज की और रंगदारी मांगने के लिए रास्ते में ही रोक लिया। पीडित ने बताया कि वह किसी प्रकार वहां से निकले और कोई झगडा न हो इसलिए ध्यान न देकर हम लोग आगे बढते रहे लेकिन उनके साले ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और रास्ते में गाली देते रहे साथ ही बाइक भी रोकने का प्रयास किया। बताया कि जैसे ही किदवई नगर जगंली देवी मंदिर के पास पहुंचे साले के साले प्रदीप व उसकी बुआ के लडके ने मिलकर मेरी बाइक पर जोरदार लात मार दी जिससे बाइक सडक पर गिर गयी। अंकुर को घर ले जा रहे अभय मिश्रा ने बताया कि बाइक गिरते ही अंकुर बेहोश हो गये। घबडाकर परिजनों को फोन किया गया तथा किसी प्रकार उन्हे होश आया, जिसके बाद 100 नं0 पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस नही आयी। परिजन तथा दोस्तों के मौके पर पहुंचने पर उन्हे हैलट अस्पताल ले जाया गया। वहीं जांच के दौरान डाक्टरो ने बताया कि अंकुर की रीढ की हड्डी में फैक्चर हुआ है और ऐसे में उन्हे तीन-चार महीने बिरस्तर पर आराम करना होगा। अंकुर गुप्ता ने बताया कि ससुराल से विवाद होने के कारण प्रदीप पहले भी उनके साथ गाली-गलौज कर चुका है तथा मार-पीट की भी कोशिश की है तथा जान से मारने की धमकी दे चुका है। पीडित अंकुर ने किया कि वह स्वयं एक बीमार व्यक्ति है तथा उनका इलाज चलता है। उन्होने कहा कि इस संदर्भ में घटनास्थल से सम्बन्धित थाने में तहरीर देंगे।