Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पानी बचाने की प्रेरणा देगी लघुफिल्म – पानी की टोटी

पानी बचाने की प्रेरणा देगी लघुफिल्म – पानी की टोटी

आगरा, जन सामना ब्यूरो। विश्वशांति मानव सेवा समिति (आगरा) के बैनर तले सुरक्षित पानी-सुरक्षित जीवन को लेकर पानी बचाने की प्रेरणा के लिए एक लघुफिल्म का फिल्मांकन किया गया। इस शॉर्टफिल्म में दर्शाया गया है कि लोग लापरवाहीवश पानी पीकर टोटी खुली छोड़ जाते हैं और स्वच्छ पानी नालियों में सड़कों पर बह जाता है जो पानी की बहुत बड़ी बर्बादी है।
यह लघुफिल्म मुकेश कुमार ऋषि वर्मा की लघुकथा पानी की टोटी पर केन्द्रित है और इसी नाम से प्रदर्शित की जायेगी। ’पानी की टोटी’ का निर्देशन जय किशन सिंह एकलव्य ने किया है। कलाकारों में प्रमुख हैं एम. एस. निषाद, प्रीतम निषाद, रामकिशन आदि। कैमरामैन मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (टीम), विशेष सहयोग रहा शैलेन्द्र, राकेश वर्मा, सोनी बाबू निषाद, नितिन प्रजापति का। कुल मिलाकर विश्वशांति मानव सेवा समिति का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। विश्वशांति मानव सेवा समिति के सौजन्य से नियमित शिक्षा, सेवा, स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है।