Tuesday, April 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » झुलसी छात्रा की आगरा में उपचार के दौरान मौत

झुलसी छात्रा की आगरा में उपचार के दौरान मौत

शिकोह / फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो।रविवार दोपहर कक्षा नौ की छात्रा ने परीक्षा मे नंबर कम आने से उसने अपने उपर केरोसिन डालकर आग लगाा ली थी। जिसके बाद उसके परिजन उपचार के लिए आगरा ले गए। आज सोमवार को उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। नगर के मोहल्ला रहचट निवासी प्रेमलता उर्फ ​​बच्चू (15) ने रविवार को कक्षा की परीक्षा मे अंक कम आने से काफी आहत हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने घर मे रसोई मे कैरोलोस डालकर आग लगा दी थी। जिसके कारण वह 90 प्रतिसत जल झुलस गया था। परिजन उपचार के लिए अस्पताल लाए, जहां से उसे रेफर कर दिया। परिजन छात्रा की जान बचाने के लिए उसे आगरा ले गए। सोमवार सुबह होस्ट ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया। छात्रा का शव आते ही रहचट गांव मे आते ही लोगो की भीड लग गई। गमगीन माहौल में परिजनों ने होस्ट का अंतिम संस्कार कर दिया।