फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एटा के युवक को जहरखुरानी का शिकार बनाकर उसके हजारों की नगदी व सामान लूट लिया। जिसको अचेत हालत में टूण्डला पुलिस ने सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया।
बताते चले कि जनपद एटा निवासी 20 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र कुशलपाल सिंह विगत दिन इन्दौर से काम खत्म कर अपने घर के लिए आ रहा था। आगरा से एटा के मध्य रास्ते में उसको किसी ने जहरखुरानी का शिकार बना लिया। जिसको अचेत हालत में टूण्डला क्षेत्र में उतार दिया। सड़क के किनारे अर्ध अचेत पडे युवक को लोगो ने देखा जिसको देखने वालों को हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। जहाॅ होश आने पर उसने अपने साथ बीती घटना से अवगत भी कराया। प्रमोद ने कहा कि आगरा के मध्य कुछ लडको ने दोस्ती का झांसा देकर उसके नशीले बिस्कुट खिला दिये। जिससे वह अचेत हो गया उसके पास लगभग पाॅच हजार की नगदी एक मोबाइल सामान आदि था। पुलिस ने युवक के परिजनों को फोन द्वारा जानकारी भी दी है।